इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं, पर जो तुमसे है किसी और से नहीं !मै कैसे कहू की उसका साथ कैसा है, वो एक शख्स पुरे कायनात जैसा है ! तेरा होना ही मेरे लिये खास है, तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है ! मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए !
©Vijay Thakor
Love status