"मोंटू, चुटकी और हुकु का बाढ़ से बचाव" - घने बादलों की गड़गड़ाहट और मूसलाधार बारिश से जंगल में खतरा मंडराने लगा। बढ़ते जल स्तर ने जानवरों को संकट में डाल दिया, लेकिन मोंटू चुटकी और हुकु ने पूरे जंगल के जानवरों को एकजुट किया। हाथियों ने भारी लकड़ियाँ खींची, बंदरों ने मजबूत बांस इकट्ठा किए, और गिलहरियों ने घास और छोटी लकड़ियाँ जुटाईं। तीनों के नेतृत्व में लकड़ी और बांस से एक विशाल बांध खड़ा हुआ, जिसने बाढ़ को रोका और जंगल को बचा लिया। यह बांध गर्मी के दिनों में जल संकट का समाधान भी बना। जंगल फिर से जीवंत हो उठा, और हर जानवर ने इस बांध को नई उम्मीद का प्रतीक माना। यह कहानी एकजुटता और साहस की अद्भुत मिसाल है।