White तोड़कर मुझको यूं बिखेर दिया,
जो मेरा था उसने मुझे छोड़ दिया,
एक - एक मोती सा फिरोया मुझे,
मर रहा था जीना सिखाया मुझे,
न जाने कौन सी थी घड़ी मुंह मोड़ लिया,
पल भर में ही प्रेम की माला तोड़ दिया,
"रसिक" तूने ये कैसा ख्वाब दिया,
जो मेरा था उसने मुझे............!
जो मेरा था उसने मुझे........!