एक उम्र गुजारी है मैंने तेरे इंतजार में
एक लम्हा जीया है मैंने तेरे याद में
तेरे नाम लिखा था मैंने अपने दिल के दीवारों पर
एक घर बनाया था मैंने अपने दिल के आशियाने पर
पर एक पल में ही टूट गया वो आशिया हमारा
जब तूने रास्ता बदल लिया
©Kiran Maurya
तेरे याद में