इतिहास ने उन्हें भगवान लिखा.............
वो कहते थे,
ये जो कीलों से मुझे सूली में ठोंक रहे हैं....
हे परमात्मा,
तू इनके भी ग़ुनाह माफ़ कर देना।।।।।।
कैसा निश्छल और पवित्र हृदय था उनका,,,,
जो उन सबको गले से लगा लेते थे...
जिनके अपने भी करीब आने से घृणा करते थे।।।।।।
🙏🏻😌🙏🏻
🙏🏻यीशु तुम इस धरती पर आए🙏🏻
©Ram Yadav
#God सुविचार इन हिंदी नये अच्छे विचार अनमोल विचार आज का विचार शुभ विचार शुभ रात्रि सुविचार नये अच्छे विचार