चाहत में इम्तहान कहां.. ??
अगर होता तो,हम शायद अव्वल आते
अगर हार भी जाते, तो बवाल लाते
चाहत में सवाल भी कहां..??
अगर होता तो,जवाब देती मेरी राते
ना दे पाते, वो अश्क अदा कर आते
चाहत की जुबान भी कहां..??
अगर होती तो,इज़हार ए इश्क समझ जाते
बेजुबा होती तो,कब्र पर खामोशियां जताते
©Ankit waghela
#चाहत