जरूर उम्र ने की है कैलेंडर से छेड़खानी
खेलने वाला इतवार जिम्मेदारियों में गुज़र रहा है..
उसने कहा मेरे अंदर पेशेंस नहीं है
ये बात भी उसने दूसरे का हाथ थामकर बताई....
आईने पर खड़े होकर खुद से बातें कर लेता हूं
किसी से कुछ शेयर करना अब जरूरी नहीं समझता.....
©Shahab
#जरुरी