दहेज प्रथा
बेशर्म होते हैं दहेज मांगने वाले लोग
बाप पूरी जिंदगी कमाता है बेटी के विवाह के लिए
घर बेच कर कर्ज लेकर शादी के लिए पैसे जोड़ता है
फिर पूरी जिंदगी उसी कर्जे को चुकाता हैं ।।
किया जाने ये दहेज मांगने वाले लोग
इनको दिखावा करना होता है
दहेज मांगने वाले लोग बेटा नही एक 🏧 मशीन पैदा करते हैं
जैसे ये अपनी औलाद को दहेज मांग कर बेच रहे हो ।।
इस दहेज प्रथा से कितने घर उजड़े है कितने घर सुने पढ़े हैं
कितनी बेटी मार गई कितनो के बाप में आत्मा हत्या कर ली ।।
©rakhi_sharma_01
दहेज़ प्रथा