कितनों के साथ खेला है
कितनो के साथ खेलेगा
कितनों को बर्बाद किया है
कितनों को बर्बाद करेगा
तेरे इश्क के जाल में फसी
यह जो नाजुक तितलियां है
बोल उन्हें कब आजाद करेगा
हम तो तेरे प्यार में अंदर तक लूट चुके हैं
तू बता हमें और कितना लूट कर बर्बाद करेगा
©Its Me Maanpuriya
#longdrive