ram lala ayodhya mandir शुभ दिन आया आज है,
श्री रामचंद्र का राज है।
आगमन की है तैयारी,
नाच रहें हैं सब नर नारी।
सजी अयोध्या दुल्हन सी,
भूमि है जो तर्पण की।
भारत मां आंचल फैलाएं स्वागत में मेरे रघुवर के,
पुष्प बिछे हैं राहों में द्वार सजे हैं हर घर के।
धर्म कर्म सब विजयी हुए अधर्म दोबारा हार गया,
जो मिटे राम की सेना से बलिदान नहीं बेकार गया।
आ रहे श्री अवध बिहारी,
झूम रहे सब भगवा धारी।
स्वागत में उनके दीप जलाओ,
मिलकर सब दिवाली मनाओ।
राजा रामचंद्र की छाया में न कोई चिंता न कोई भय,
हाथ उठा कर बोलो सब सियावर राम चंद्र की जय।।
🙏
©Er Abhishek Sharma
#ramlalaayodhyamandir #JaiShreeRam #Hindi