"Freedom जब सुरक्षा और स्वतंत्रता में से,
किसी एक को चुनना हो तो,
हमेशा स्वतंत्रता को ही चुनना चाहिए,
क्योंकि जीवन मे कुछ भी ,
सुरक्षित नही होता है।
जो है सब किसी न किसी
तरह असुरक्षित है।
और उस पर हमारा अधिकार नही है
लेकिन स्वतन्त्रता पर हमारा
पूर्ण अधिकार है।
अगर आप स्वतन्त्र है
तो सुरक्षा स्वतः आ जाती है।
©Prashant Roy
"