शिकायते बहुत होगी तुम्हे मां , पापा से
झुंझला जाते होगे उनके बेवजह के सवालों से
गुस्सा भी आता होगा उनके रोक टोक से
और दूर भागते होगे उनके पास बैठने से
लेकिन दोस्त एक दिन सवाल याद आयेंगे
एक दिन मां पापा याद आयेंगे याद रखना
ध्यान रखना
दरवाजे पर इंतजार करती हुई मां
और कंधे पर रखा हुआ पिता का हाथ
इससे ज्यादा ताकतवर कुछ भी नहीं
में फिर कह रहा हूं ' कुछ भी नहीं '
©THE SELF CONFIDENCE 1
#kitaabein