"दशहरा "
लो आज दशहरा मना लिया गया
नाम का एक रावण का पुतला जला दिया गया
सत्य पर असत्य की हार के लिए एकं बेजान पुतला जला दिया गया
जो है मौजूद इस दुनिया में हजारों रावण आज भी उनका न कुछ किया गया
उस रावण के तो 10 ही सिर थे फिर भी वो मारा गया
आज इस कलियुगी युग में लेकर हजार चेहरे घूम रहे रावण कई
बहु बेटियो को कर रहे बे आबरू फिर भी घूम रहे आजाद है
ऐसे कई रावण तो आज भी इस जहान में मौजूद है
जब नहीं दे सके तुम उस रावण को सजा
नहीं जला सके सरेआम उस रावण को
तो क्या मना लिया दशहरा तुमने
बस एक बेजान पुतले को जला कर क्या पा लिया सुकून तुमने
है दशहरा मनाना सही मायने में तो
आज के उस रावण को सरेआम जलाओ
तभी होगा सही मायने में ये दशहरा तुम्हारा
©Neel.
मेरे खयाल life quotes in hindi positive life quotes reality life quotes in hindi