जब पहली बार किसी से मोहब्बत होती हैं।
तो दिल को बहुत शुकून मिलता बहुत खुश हैं।
अगर मोहब्बत में धोखा मिलता हैं तो
दुबारा किसी पर भरोसा नहीं करता है।
दिल मोहब्बत करने से दूर भागता रहता कुछ महीनो सालो।
मगर फिर ये कमवक्त दिल फिदा हो जाता हैं किसी और पर।
जो लोग मोहब्बत में धोखा खाते है उनसे यही कहना है।
कि धोखा खाने के बाद कभी गलत कदम मत उठाना।
बल्कि खुद को संभालना।
और पुरानी बातों को भूलने के लिए नए लोगो से रिश्ते जोड़ना।
और नई जगहों पर घूमना हर दुःख भूल जाओगे।
©Azhar Waquar
#shabd mohbbat me dhokha kha kar kabhi galat kadam mat uthana