White शुरुआत प्यारी है
मौत से मिलने की कर ली तैयारी है
सब्र से अब कब्र पर आ रही है
मेरे एहसासों के जगने की बारी है
पैरों तले जज्बात जिंदगी कुचल रही है
फिर सपनो को तोड़ने को नियति मचल रही है
आज फिर से उस पर तोहमत लग रही है
जिंदगी मौत से मिलने को सज रही है
पहन कर ताज आज वो अर्थी पर चढ़ रही है
मौत से मिलने को वो आज आगे जा रही है
एक लंबे सफर पर वो जज्बात सजा रही है
बस आज मिलने को वो बेबाक हो जिए जा रही है।।
©aditi the writer
#Sad_Status @AK Haryanvi आगाज़ @Da "Divya Tyagi" @vineetapanchal @it's_ficklymoonlight