बड़ी बेचैनी, बड़ी तड़फ, बड़ी बगावत होती है
नई नई मोहब्बत मे कहाँ अपनी हिफाजत होती है
उस को पाना, उसी का ही हो जाना
और नहीं बस यही चाहत होती है
पर मौत तब आ जाती है
ज़ब इतना समर्पित होने के बाद
अपनी ही चाहत बेवफा हो जाती है
©Dr. R B
#nojato
#Love
#Time
#bewfa
#yad
#mohabat
#SAD
#Feeling