#सीआरपीएफ जब भी शौर्य की बात आती है तो तीनो भारतीय सेनाओं के जज्बे ओर अदम्य साहस की जितनी तारीफ की जाए वो कम है ,
आज कुछ भी आपातकाल होता है तो तीनों सेनाए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को ततपरता दिखाती है
भारतीय सेनाओं के जो जवान शहीद हुए है उनको सेल्यूट है ओर जो अपनी माँ की रक्षा कर रहे ओर उस माँ को भी जिन्होंने उस शेर को पैदा किया बड़ा किया और माँ भारती की रक्षा हेतु कलेजे पर पत्थर रख कर भेज दिया
©Service Before Self
#IndianArmy