तुम्हारी तन्हाई की वजह
मैं कब से बन गया
जो तुम सबको कहती रहती हो
तुमने तो कभी
मुझको प्यार किया ही नहीं
प्यार अगर तुम मुझको करती
मैं तुमको तन्हा क्यों छोड़ता
मैंने तो तुमसे प्यार किया था
बस तुमने मुझको चाहा नहीं
इसलिए मैं तुमसे दूर चला गया
©Prabhat Kumar
#प्रभात