इन हवाओं में
मुझको क्या हो रहा है
क्यों मेरा दिल खो रहा है
कोई तो है जो इन हवाओं के जरिए
मेरा दिल चुरा रहा है
मुझको मुझसे ही चुरा कर
अपना बना रहा है
प्यार का ये कैसा एहसास
मेरे मन में वो जगा रहा है
इन हवाओं में
मुझको क्या हो रहा है
©Prabhat Kumar
लव कोट्स
#प्रभात