White
एक धागे में बंधी है दोस्ती और प्यार,
रक्षा का वचन, स्नेह का त्योहार।
भाई-बहन का पवित्र बंधन है यह,
साथ जीने का वादा, सुख-दुख में साथ निभाना।
इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर बांधती हैं राखी,
एक वादे के साथ, सुरक्षा की भावना के साथ।
भाई-बहन का यह बंधन, प्यार और विश्वास का प्रतीक है,
साथ जीने का वादा, जीवन भर साथ निभाने का वादा।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
©Dr Parmod Sharma Prem
#raksha_bandhan_2024