दिल की हर ख्वाहिश इस लम्हे में पूरी होती है।
कभी भीगते हुए आंखों से, कभी चुपचाप झुके होंठों से, ये शायरी जब निकलती है तो ज़िन्दगी भर का सब कुछ भुला देती है।
जीवन की हर मुश्किल से लड़ना, हर दर्द को भुलाना हो जाता है, जब बाहों की महक लहराती है तब सब कुछ असान हो जाता है।
©Kajal
# जिंदगी