#shradhanjali
#Mother #miss_u #nojohindi #viral #mycreation #HeartTouching
आज मेरी माँ को गुज़रे पूरे 2 वर्ष बीत गए, आज भी उनकी बहुत कमी महसूस होती हैं औऱ हमेशा होती रहेगी, आज ही के दिन उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली, औऱ स्वर्ग सिधार गई,
मेरा यह पोस्ट करना, आपकी सहानुभूति प्राप्त करने के उद्देश्य से नहीं हैं, औऱ न ही मुझें यह बताना हैं कि मैं दुखी वश आप सबके बीच अपना भाव प्रकट करने आया हूँ, आप सब इस पोस्ट पर कमेंट करें या न करें, मुझें इतना सा भी फ़र्क नहीं पड़ेगा, औऱ न ही आपके कमेंट पर मेरा यह पोस्ट निर्भर हैं, मुझें आज मेरी माँ की बहुत याद आ रहीं हैं, इस कारण मैंने यह पोस्ट किया, मेरी माँ के जाने से जीवन में एक बात समझ आई हैं, शायद आपके भी हृदय को छू कर कुछ समझा दे,
मैंने अपनी माँ के लिए कभी कुछ नहीं कर पाया, न ही कोई सेवा दे पाया, शायद मेरे भाग्य में माँ का साथ इतने ही वक़्त का था, तो वंचित रह गया,
आप में से जिनके भी पास माँ हैं तो यकीन मानिए आप बेहद खुशकिस्मत हैं, आपको हर एक दिन नए नए रिश्तें मिल जाएंगे, पर माँ की ममता उनका दुलार किसी औऱ रिश्ते में नहीं मिल पाएगा, क्योंकि माँ निस्वार्थ रूप से अपने बच्चे से जुड़ी होती हैं, उनमें छल, कपट, स्वार्थ की भावना देखने को नहीं मिलेंगी,
9 महीने कोख़ में लिए, जिस माँ ने परिवार संभाला, पीड़ा को सहकर दुनिया दिखाई, बाकी सारे रिश्तों से उनका क्या ही मेल करना,
कृपया आप क़भी अपनी माँ का अनादर मत करना, चाहे वह कितनी ही वृद्ध क्यों न हो, एक माँ हमारे जीवन में केवल एक ही बार मिलती हैं, औऱ जब चली जाती हैं न, तो कभी वापस लौटकर नहीं आती,,,,,miss you maa🙏