White लाख कोशिशों और जतन के बाद भी ....
यू बेबस होना पड़ रहा है ।।
गया था मिलने उनसे आज भी ....
उनका वक्त ज़रा निकल रहा है ।।
मेरी कमी मेरी आदतों मैं झलक रही है ...
सब ठीक करना अब, फिजूल लग रहा है ।।
आज फिर गेर आया अपनी इज्जत को ....
मुझे इश्क जताना अब, खल रहा है ।।
हो गया हूं मुर्दा अब, कोई बताए ?
ये सब क्या चल रहा है ।।
©Mr. Shayar
#sad_shayari