वो क्या है हमारे दरम्यान
एक अजीब सा अहसास होना,
कुछ तलब सी जड़ गई है
दिन रात मेरा परेशान होना।
तेरे मेरे बिच में कुछ तो है
जो तु ना जानी ना मै जाना,
ऐसा लगता है कोई जादू है
दिल का मेरे तिनोवक्त बेकाबू होना।
दिल कहता है मेरा मुझसे
ऐसे ही होता है प्यार का होना,
तेरे दिल की भी करीब आके जानु
काश संभव होता मेरा गुप्त होना।
वो क्या है हमारे दरम्यान, एक अजीब सा अहसास होना......
स्वरचित - कृष्णा वाघमारे, कुंभार पिंपळगाव, ता. घनसावंगी जि. जालना 431211. महाराष्ट्र
मोबाइल. 7350867311
#Krishna Waghmare #nojatohindi #Nojoto #poetryunplugged #nojotolive #nojotoinglish #shyari #kavita #suvichar #SpanishLove भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन रविन्द्र 'गुल' ek shayar jitendra karnawat R K Mishra " सूर्य " udass Afzal Khan