सवाल जवाब । ज़िन्दगी के बाद, ज़िन्दगी बनाने वाले से।
सवाल जवाब । ज़िन्दगी के बाद, ज़िन्दगी बनाने वाले से।
"खाली हाथ ही तो भेजा था, खाली हाथ ही चला आया ।
अपनेपन में अपने खोए बेपनाह चाहत में प्यार भी गवाया ।। "
यही जवाब था मेरा, जब खुदा ने पूछा, क्या खोया क्या पाया?