White उम्र बढ़ने के साथ साथ ना
कई बार खत्म होने लगते हैं लगाव
लोगों से भी चीजों से भी और ख्वाबों से भी
तब लड़ झगड़ कर अपनी किसी बात को मनाने से अच्छा
खुद को सही साबित करने से अच्छा
जिंदगी में लोगों का साथ पाने से अच्छा
किसी को अपनी बात समझाने से अच्छा
हमें अच्छा लगने लगता है
एक बंद कमरा एक लंबी सी चुप्पी
और खुद का ही अपना साथ
इतना काफी लगने लगता है
जिंदगी को जीने के लिए
Suman कोठारी
©एहसासों की दुनिया
#rajdhani_night