ये मेरे हुनर को होता क्या है जो तुम्हारे इशारो पे चलने लगता है।
कभी अँधेरो में साए की तरह गायब होजाता है
तो कभी आसमां में सूरज बनकर चमकने लगता है।
आखिर मेरे फ़न का और तुम्हारा क्या लेना देना है,
जब तुम नाराज होती हो तो ये घटता है और खुश होने पर बड़ी तेज़ी से बढ़ने लगता है।
©Vidaal Sonu
#amirkhan #शायरी #हिन्दी #तुम