ढेरों लड़ाईयों के बाद वो मिला था मुझसे...🥹 वक्त ते | हिंदी Shayari Vid

"ढेरों लड़ाईयों के बाद वो मिला था मुझसे...🥹 वक्त तेज़ रफ़्तार लिए भागा हीं जा रहा था...⏱️ रोक लूं उस पल को ऐसा ख्याल मुझे बेचैन किए जा रहा था...😮‍💨 मैं उसके साथ थी, पर डूबी कहीं दूर किसी गहरी सोच में थी...😟 वो शायद समझ रहा था मेरी बेचैनी को,मेरी कश्मकश को...😣 इसलिए उलझा रहा था मुझे अपनी प्यारी प्यारी बातों में...🧿 वो कहता उसे मेरी जुल्फों की खुशबू खूब भाती है...❤️ वो डूबा रहे मुझमें और मैं उसे निहारूं...😍 उसके माथे को चूम उसके जज़्बातों को समझूं...🫶 वो मुस्कुराए मैं खूब खिलखिलाऊं...😄 उसकी गंदी जोक पे भी मैं ज़ोर ज़ोर की ठहाके लगाऊं...😆 वो इस रिश्ते में यही चाहता था, 🫂 पर शायद हमारी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था...💔 अंत में वक्त न रुका पर हमारी कहानी हमेशा के लिए रुक गई 🥺 💔💔 ©Misha Anand "

ढेरों लड़ाईयों के बाद वो मिला था मुझसे...🥹 वक्त तेज़ रफ़्तार लिए भागा हीं जा रहा था...⏱️ रोक लूं उस पल को ऐसा ख्याल मुझे बेचैन किए जा रहा था...😮‍💨 मैं उसके साथ थी, पर डूबी कहीं दूर किसी गहरी सोच में थी...😟 वो शायद समझ रहा था मेरी बेचैनी को,मेरी कश्मकश को...😣 इसलिए उलझा रहा था मुझे अपनी प्यारी प्यारी बातों में...🧿 वो कहता उसे मेरी जुल्फों की खुशबू खूब भाती है...❤️ वो डूबा रहे मुझमें और मैं उसे निहारूं...😍 उसके माथे को चूम उसके जज़्बातों को समझूं...🫶 वो मुस्कुराए मैं खूब खिलखिलाऊं...😄 उसकी गंदी जोक पे भी मैं ज़ोर ज़ोर की ठहाके लगाऊं...😆 वो इस रिश्ते में यही चाहता था, 🫂 पर शायद हमारी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था...💔 अंत में वक्त न रुका पर हमारी कहानी हमेशा के लिए रुक गई 🥺 💔💔 ©Misha Anand

#waqtaurjazbat #nozotohindi #nozotoshayari #nozotoapp

People who shared love close

More like this

Trending Topic