ज़िंदगी का किरदार भी कितना अनूठा होता है
हर सिक्के के दो पहलू जैसा रास्ता होता है
कोई भी चीज नामुमकिन नहीं होती
कुछ करने की तो सोचो सब आसान होता है
माना इसका इम्तिहान थोड़ा कठिन होता है
मगर मेरे दोस्त जिंदगी खुल के जियो क्योंकि
जिंदगी का विषय ही कभी खुशी कभी गम होता है
©Kapish
life is good