सुनो तो मधुर संगीत है वो,
बोलो तो मीठी वाणी है वो।
देखो तो सर्व सुंदर रूप है वो,
गर्मी में छांव और सर्दी में धूप है वो।
अगर मिल जाए तो साथी है वो,
कोई अंत नहीं है उसका अनादि है वो।
देखो तो आकर्षक दृष्य है वो,
अगर ना दिखे तो अदृश्य है वो ।
माया भी वो, काया भी वो,
साधु भी वो, संत भी वो।
आरंभ भी वो, अंत भी वो,
नफरत भी वो, प्यार भी वो।
ना ही वो एक है, ना ही अनेक,
अंदर भी वो बहार भी वो।
सबसे दूर भी वो, सबके पास भी वो,
एक बूंद भी वो, समंदर भी वो।
कहीं बाहर नहीं, हमारे अंदर हैं वो।.
हां शिव भी वो, शंकर भी वो,
देव ही नहीं महादेव हैं वो।।❤️❤️
जय महादेव 🚩🚩
©Nitish kumar
#mahadev har har Mahadev ❤️