$$ कुछ परिंदे पंख के होते हुए भी नहीं उड़ते हैं, जीवन के संग जीवन के रंग में सतरंग दिखते है , कोई सामाजिक दूरी नहीं फिर भी नहीं उड़ते, ऊपर नीले खुले आसमान दिखते, सपनों की उड़ान तो बहुत देखा, लेकिन जीवन के सतरंग में रंग जाते है, परिंदे पंख के होते हुए उनकी जिंदगी धरती पर निर्भर हो जाते है..।।
$$ @mit $$
©Amit Gorakhpuri
#birdslovelife2k24$$ @mit $$