कुछ तो दरिया भी गुरूर करता है सबको डुबाने का,
हर शाम इक झलक दिखाता है सूरज को डुबाने का ।
यूं हर किसी का अल्फाज़ भी सबको ज़ख्म देता है,
हर अल्फा़ज़ दिल पे न लेना यारों, ये तरकीब है उनकी सबको डुबाने का ।
मिरा मोहब्बत भी हार जाता है उनकी नफ़रत के आगे,
ये तो इक पहचान है इश्क़ को डुबाने का ।
इन आंखों से अब सिर्फ नफरत की रौशनी दिखती है,
नफरत की हर इक चाल बेहतरीन है, मोहब्बत की उजाले को डुबाने का ।
कभी शाम की आड़ में दो घूट जाम पी लेना,
यूं तो इक पल होता है दिन के थकान को डुबाने का ।
#dawn