वैसे तो हर रंग में निखरती है शख्सियत तुम्हारी , हर अंदाज में तुम अच्छे लगते हो।
लेकिन काले शर्ट में तो भौकाल ही अलग है तुम्हारा.
सच कहूं तो काले रंग में तुम और भी लाजवाब लगते हो।
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान तुम्हारे चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।
काला टीका लगाकर निकला करो, जनाब। सुना है, ये दुनिया खूबसूरत लोगों को बड़ी जल्दी नजर लगा देती है। 😂
#ishq