White नासा के मुताबिक, सूरज का असली रंग सफ़ेद है. हालांकि, पृथ्वी के वायुमंडल की वजह से सूरज हमें पीला या नारंगी दिखाई देता है. सूरज से आने वाली रोशनी में सभी प्राथमिक रंग होते हैं. जब सूरज की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से गुज़रती है, तो कुछ तरंगें बिखर जाती हैं. इसी वजह से सूरज पीला दिखाई देता है.
©Vinit Sarmandal
#love_shayari