White महोब्बत में बनाया होगा ताजमहल किसी ने
हमने, दिल में महल बना रखा है..!
तु ही तु झलकती है,
हर दफा मुझमें.,
ऐसे खुदमे तुम्हे समा रखा है..!
मुझमें नूर झलकता है, तुम्हारे जैसा,
सब कुछ तूझपर लूटा रखा है..!
परवाना हुआ फना खुदमे, समा के लिए,
मेरी समा इस “मुरखनादान” परवाने को भी.,
अब समा का स्वरूप बना रखा है..!
©#R.J..!मुरखनादान#
#ताजमहल