आज अगर तुम सुकून से जी रहे हो तो उसका पहला श्रेय | हिंदी शायरी Video

"आज अगर तुम सुकून से जी रहे हो तो उसका पहला श्रेय जाता है फौजी को। थाली में तुम्हारे खाना है उसका पहला श्रेय जाता है किसान को।। साल भर हर मौसम में तप करते हैं जब ये तपस्या तब तुम ये जीवन जी पाते हो। मेरा पहला परिवार हैं ये दोनों जिसकी मेहनत से हर पल हसीन रहती है मेरी धरती मां। कभी नहीं भूल सकते हम वो तपस्या जो सरहद पर बच्चे को भेज कर रोज करते है पिताजी और मां।। देकर इतने बलिदान फौजी और किसान कभी नहीं मांगते हमसे कुछ मगर ये फर्ज हमारा है इनके परिवारों को अपना मानकर अपना भी श्रेय निभाए ©Aishwarya CMH "

आज अगर तुम सुकून से जी रहे हो तो उसका पहला श्रेय जाता है फौजी को। थाली में तुम्हारे खाना है उसका पहला श्रेय जाता है किसान को।। साल भर हर मौसम में तप करते हैं जब ये तपस्या तब तुम ये जीवन जी पाते हो। मेरा पहला परिवार हैं ये दोनों जिसकी मेहनत से हर पल हसीन रहती है मेरी धरती मां। कभी नहीं भूल सकते हम वो तपस्या जो सरहद पर बच्चे को भेज कर रोज करते है पिताजी और मां।। देकर इतने बलिदान फौजी और किसान कभी नहीं मांगते हमसे कुछ मगर ये फर्ज हमारा है इनके परिवारों को अपना मानकर अपना भी श्रेय निभाए ©Aishwarya CMH

#Soldier #farmer #लव #love #लाइफ #Life #Nojoto #shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic