अब वो बात तो रह नहीं गई
वो अल्हड़पन जो तुम्हारी प्रेमिका मैं था
वो ज़िद जो तुम्हें पाने के लिए थी।
वो जुनून जो तुम्हारे प्रेम के साथ था।
और तुमने मुस्कराते हुए कहा
अब ये सब नहीं एक जिम्मेदार गृहिणी चाहिए
एक पत्नी चाहिए
और मैंने उदासीन सी मुस्कान के साथ कहा
काश तुम्हें भी बाँधना इतना आसान होता
©roopali purohit
#SunSet