तुम कहते हो कि हमें अब फिक्र नहीं तुम्हारी
पर क्या तुमने कभी हमारे दिल का हाल जाना है
तुम कहते हो कि अब रिश्ता कमजोर हो गया है हमारा
पर क्या कभी तुमने हमारे रिश्ते को संवारा है
हम अगर मशरूफ थे अपनी दुनिया में
तो तुम भी तो अपनी जिंदगी में उलझे थे
हमने कभी पहल नहीं की... माना हमने
पर क्या तुमने कभी हमारी ओर अपना कदम बढ़ाया है
#story