White सुनो!
तुम्हारी हर बात झूठी निकली,
तुमने कहा था कि तुम उस पल तक साथ दोगे
जिस पल मैं आख़िरी साँस लूंगी,
तुम मेरी नाराज़गी को यूंही भांप बनाकर उड़ा दोगे। तुम मेरे दर्द को ओस की बूंद से सहला दोगे,
मेरे अश्क़ आने से पहले मेरी हंसी बन जाओगे,
मै जाऊं दूर तो तुम गले लग जाओगे।
है न..
©Rooh_Lost_Soul
#love_shayari