ये वीरान रास्ते सिर्फ मेरे हो,
तुम्हें दिन उजाला मुबारक हो....!!
मुझसे दूर होकर गर बेहद खुश हो,
दुआ है कि ये खुशी तुम्हारी उम्र भर हो....!!
तुम चाहो जिसे वो कदम चूमे तुम्हारे,
तुम्हारी खुशी में वो भी शामिल हो....!!
हम ठहरे हद पार कर इश्क करने वाले,
हमारे एक तरफा इश्क के हम तलबदार हो....!!
तुम मनाओ अपनी हर पल की खुशी,
हमे मुहब्बत के गम का अफ़सोस जिंदगी भर हो....!!
m_gayatri
©Gaayu
#onenight my thoughts my dayary 🖤🖤🖤