तुम सोचो या ना सोचो
हमने तो सोच लिया है
प्यार करेंगे तुमसे ही हम
तुम हमसे करो या ना करो
तुम्हारी इन गहरी आँखों में
हम डूब जाएँगे
तुम डुबो या ना डुबे
मेरी दिल्लगी तुम्हें पागलपन लगे
चलो कोई बात नहीं मैं पागल ही सही
पर प्यार करेंगे तुमसे ही हम
पागलपन की हद तक
©Prabhat Kumar
लाइफ कोट्स
#प्रभात