✍गांधी जयंती हर साल मनाते हैं पर फिर भी इनकी विचारों पर चलने से कतराते हैं दुनिया वालों की यह रखते हैं पूरी खबरें पर डालते नहीं कभी अपने ही घर पर यह नजरें,श्रेष्ठ भारत के नारे खूब जोरो से लगाते हैं सलाह देने भी बढ़-चढ़कर चले आते हैं पर क्यों यह कदम खुद के घर पर जाने से थम जाते हैं और शायद इसलिए हम श्रेष्ठ भारत का निर्माण नहीं कर पाते हैं, इसलिए इस गांधी जयंती खुद से एक वादा किया जाए अच्छे कल की शुरुआत दूसरों मे कम बल्कि बदलाव खुद में ज्यादा किया जाए।🙏
आप सभी को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं🙈🙉🙊
#nojoto #gandhijayanti
#AajKeGandhi