Girl quotes in Hindi राखी,दूज, तीज और करवा-चौथ मन्नतें,
सारे हथियार अपना लिए।
खुद की हिफाज़त के वास्ते,
हाय, तुमने उम्रें गवां दिए।
धर्म,जात-पात,मजहब के आगे कौन तुम्हारी
कद्र करता है,
इस कलयुगी नगरी में आज पग-पग
दुशासन का डेरा रहता है।
सुनो... काल्पनिक नगरी से जागो,
उठो और अपनी क्षमता पहचानो।
हां सच है यह कतई झूठ नहीं कि
अब सबके अंदर पत्थर दिल रहते हैं,
हां...अब गोविंद नहीं आते हैं,
अब गोविंद नहीं... आते हैं।।
©Soni s...