सुनो.. थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे, कुछ सपने मैंने | हिंदी कविता

"सुनो.. थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे, कुछ सपने मैंने भी है बुने तेरे, दो पल की ही सही लेकिन ऐसी बन जाने दो कोई दास्तां, हर घड़ी जो ला सके तुम तक मुझे ऐसा बन जाने दो कोई रास्ता, कुछ कहो ना तुम भी मुझसे जो सुन सकूं तुम्हारे बिन कहे, काश हो जाए ये की दूर रह भी हम दूर ना रहे, अरे करनी तो बहुत बाते है तुमसे पर वो अलग होगा कि तुम समझ जाओ, मैं ना मांगू कोई दुआ फिर भी तुम तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो जाओ, थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे.. कुछ सपने मैंने भी है बुने तेरे!! -Sh❤️"

 सुनो..
थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे,
कुछ सपने मैंने भी है बुने तेरे,
दो पल की ही सही लेकिन 
ऐसी बन जाने दो कोई दास्तां,
हर घड़ी जो ला सके तुम तक मुझे
ऐसा बन जाने दो कोई रास्ता,
कुछ कहो ना तुम भी मुझसे
जो सुन सकूं तुम्हारे बिन कहे,
काश हो जाए ये की
दूर रह भी हम दूर ना रहे,
अरे करनी तो बहुत बाते है तुमसे
पर वो अलग होगा कि तुम समझ जाओ,
मैं ना मांगू कोई दुआ फिर भी तुम
तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो जाओ,
थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे..
कुछ सपने मैंने भी है बुने तेरे!!
-Sh❤️

सुनो.. थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे, कुछ सपने मैंने भी है बुने तेरे, दो पल की ही सही लेकिन ऐसी बन जाने दो कोई दास्तां, हर घड़ी जो ला सके तुम तक मुझे ऐसा बन जाने दो कोई रास्ता, कुछ कहो ना तुम भी मुझसे जो सुन सकूं तुम्हारे बिन कहे, काश हो जाए ये की दूर रह भी हम दूर ना रहे, अरे करनी तो बहुत बाते है तुमसे पर वो अलग होगा कि तुम समझ जाओ, मैं ना मांगू कोई दुआ फिर भी तुम तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो जाओ, थोड़ी देर ठहरो ना पास मेरे.. कुछ सपने मैंने भी है बुने तेरे!! -Sh❤️

#Relationship #sh❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic