एकांत मे बड़ा आनंद है !
सन्यासियों का सुख जानना है तो एकांत मे रह कर देखिए !!
स्वयं आप वही हैं जो आपको पूर्णत: समझता है!
सुकून से सुनता है और जिसे सुनने के लिए आप भी आतुर होते हैं !!
कोई समझ की समस्या नही आप स्वयं के क्रोध, दुख, दर्द, आंसू सभी को हृदय के प्रत्येक अहसास को समझते ही नही जीते भी हैं !
एकांत मे बड़ा आनंद है!
©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)
#LIFEGIF