किसी का एहसास प्यार नहीं
किसी का वजूद प्यार नहीं
वो तो अनदेखा रिश्ता है
जो निभाना तो है
पर दिखाना नहीं ..
दिखा दो तो कई दिवारे खड़ी हो जाती है
और लांघ दो उस दिवार को
तो अपने रिश्ते गिर जाते है …
प्यार अमृत भी और जहर भी है
बस इसे करने वाले दोनो
हंसी हंसी पी लेते है….
आपका हमदर्द
©Kiran Pawara
#HEARTPRINT poetry on love