तेरा अगर एक इशारा हो जाए।
जब से हमने समझा है तुमको,
तेरे ही ख्वाबों को बुनते हैं।
सारे जहाँ को जाते हैं भूल,
जब आवाज तुम्हारी सुनते हैं॥
तुम बिछड़े तो दिल को ख़शारा हो जाए।
तेरा अगर एक इशारा हो जाए।
जोग हो तुम तो मैं बनूं जोगी।
रोग हो तुम तो मैं बनूं रोगी।
तेरे लिए कुछ भी बन जाऊं।
काश मैं तेरे दिल को भावूं।
तू जो चाहे वो किरदार हमारा हो जाए।
तेरा अगर एक इशारा हो जाए।
To be Continued...
©Silent Shayar
#Path #poem #शायरी #लव #Love #SAD #silentshayar #viral #Nojoto