#HeartfeltMessage अब तेरे हिज़ मे ये जमाना बसर किया जाता है,इस किस्से को क्यू मुख्तसर किया जाता है//१
बुझती सांसों के अलामात अभी सीने में है,बाकी,अब मेरी जिंदा सांसों को क्यू बेअसर किया जाता है//२
ये तेरी मुंतजिर राह,*तविल क्या हुई,कि अब इस हिज्रे_फसाना को क्यूं कमतर किया जाता है//३
*लम्बा *विरह की कथा
तेरी दीवानगी की चाह में,तेरी राह तकते,अब मेरे चश्म का जीना क्यूं जहर किया जाता है//४