"White प्यार के रंग जब फीके हो जाते हैं
तन्हाई के साये गहरे हो जाते हैं
दिल में बसे थे जो सपने सुनहरे
वो खामोशी में कहीं खो जाते हैं
इश्क की राहें जब वीरान हो जाती हैं
सांसों में सिर्फ उदासी रह जाती है
हर धड़कन जैसे सवाल बन जाती है
क्यों मोहब्बत अधूरी सी रह जाती है
©AARPANN JAIIN"