मेरे बाद वो किसी और से मिलने जा रहा है
ना जाने वो कितनों के दिल बहला रहा है
एक मैं शर्म का घूंट पीकर चुप बैठा हूं
एक वो बेशर्मी की हद पीता जा रहा है
उसको इस बात का इल्म नहीं है और
उसके ख्याल से मेरा सर फट्टा जा रहा है
हां मैं खुदको समझा रहा हूं मगर
फिर भी मुझे रोना आ रहा है
©surya pratap singh rana
#HeartBreak